UP News : 21 लाख दीयों से जगमगाई काशी, 10 लाख से अधिक पर्यटक-श्रद्धालु पहुंचे
Sandesh Wahak Digital Desk : देव दिवाली पर काशी 21 लाख दीये जलाए गए, जहां सोमवार शाम जगह-जगह रंगोली बनाई गई। वहीं इसके बाद 80 घाटों और गंगा की रेती में दीये जलाए गए, थोड़ी देर में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती होगी। फिर लाइटिंग और 3D लेजर शो होगा।
जिसे देखने के लिए देशभर से करीब 10 लाख मौजूद पहुंचे हैं, इसके अलावा नमो घाट पर 70 देशों के राजदूत और 150 से ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स भी मौजूद हैं। आपको बता दें देव दीपावली पर वाराणसी के सभी 1300 होटल्स और 500 से ज्यादा पेइंग गेस्ट, गेस्ट हाउस और लॉज 2 दिन के लिए फुल हैं।
इसमें 2 एलीट लग्जरी होटल, 16 फाइव स्टार, 45 फोर स्टार, 605 थ्री स्टार, बाकी सामान्य होटल्स, पीजी, डॉरमेट्री और VIP गेस्ट हाउस शामिल हैं। गंगा किनारे होटल ब्रजरामा में डेढ़ लाख रुपए तक के सुइट पैकेज बुक हुए हैं, घाटों पर 1000-1500 वाले गेस्ट हाउस की बुकिंग 3 से 4 हजार रुपए में हुई है।
Also Read : UP: नए ‘स्पीच रिकग्निशन सॉफ्टवेयर’ से लैस होगी यूपी विधानसभा, जानिए खूबियां