मद्रास हाईकोर्ट में कई पदों पर वैकेंसी, जान लीजिये डिटेल
Madras High Court Vacancy : सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, बता दें मद्रास हाईकोर्ट ने रिसर्च लॉ असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वह मद्रास हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcmadras.tn.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 75 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर, 2023 तक है।
ऐसे करिये आवेदन
अंतिम तिथि से पहले विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से पावती के साथ जमा किए जाने चाहिए और लिफाफे पर ‘माननीय न्यायाधीशों के लिए अनुसंधान कानून सहायक के पद के लिए आवेदन’ लिखा होना चाहिए, और रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय, मद्रास- 600104 को संबोधित किया जाना चाहिए।
यह है योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारतीय संघ में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए, और भारतीय अदालत के वकील या वकील के रूप में प्रवेश के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने की निर्धारित अंतिम तारीख से पहले 1 जनवरी या 1 जुलाई को 30 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं होनी चाहिए।
Also Read : Ambedkar Fellowship के लिए आवेदन शुरू, जल्द कर लें अप्लाई