Retirement के लिए इन योजनाओं में निवेश, रहेंगे सुरक्षित
Retirement Savings Scheme : सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच रहे कई लोगों के बीच यह एक आम बात है कि उनके पास बहुत पैसा है। वहीं उनके पास पैसा तो है लेकिन यह पैसे एक ऐसे साधन जैसे रियल एस्टेट और सोना में लगे हैं।
जिसका मतलब यह है कि आप रिटायरमेंट के बाद जरूरत पर इन दोनों संपत्तियों को बेच नहीं सकते हैं, वहीं ऐसे में अगर इन दोनों के साथ-साथ वित्तीय साधन में भी निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के समय आपको जरूरतें पूरी करने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मंथली इनकम स्कीम
इसमें हर महीने गारंटीड इनकम होती है, जहां इसमें सिर्फ एकमुश्त निवेश होता है। बता दें सरकार ने बजट 2023 में ही इसकी लिमिट डबल कर दी है, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की मदद से आप कमाई कर सकते हैं।
इस स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट (3 व्यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है, MIS पर फिलहाल 1 अप्रैल 2023 से 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी एक सुरक्षित और सरकारी स्कीम है, जहां इसमें आप 5 साल तक निवेश कर सकते हैं। वहीं मौजूदा समय में इस स्कीम में हर साल 7.4 फीसदी की रिटर्न से मिल रहा है, इस स्कीम में आप 1000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
आपको इस स्कीम में कम से कम 5 साल तक तो निवेश करना होगा और उसके बाद आप इसे आगे बढ़ा सकते हैं, यह योजना 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है।
Also Read : OnePlus 12 तीन कलर्स के ऑप्शन में होगा लॉन्च, फोन का फर्स्ट लुक आया सामने