बलिया पुलिस की गुंडागर्दी : RTI एक्टिविस्ट को जमकर पीटा, पत्नी और बेटे ने लगाई मदद की गुहार
Ballia News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां भ्रष्टाचार और गरीबों के पक्ष में आवाज उठाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट सिंहासन सिंह चौहान अपनी शिकायत लेकर भीमपुरा थाने पहुंचे थे. शिकायत दर्ज करने से मना करने के बाद पुलिस ने उनके साथ पहले अभद्रता की और उसके बाद पिटाई शुरू कर दी. सिंहासन सिंह की पिटाई के बाद भी थाने में उन्हें बिठाकर रखा गया.
RTI एक्टिविस्ट की पुलिस ने की पिटाई
आरटीआई एक्टिविस्ट की थाने में पिटाई से परिवार के लोग भी सहमे हुए हैं. सिंहासन सिंह को पुलिस ने थाने में जबरन बैठा रखा है, सिंहासन सिंह की पत्नी, बेटे और भाई ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. बता दें कि सिंहासन सिंह एक आरटीआई एक्टिविस्ट हैं.
सिंहासन सिंह लगातार भ्रष्टाचार, अपराध और गरीबों के साथ होने वाले अन्याय को लेकर मुखर रहते हैं. सिंहासन सिंह चौहान बेहद ईमानदार और साहसी समाजसेवी हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट के तौर पर उन्होंने जिले में हुए सरकारी कार्यों में दर्जनों घोटाले का खुलासा कर चुके हैं.
आजाद अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष और आरटीआई एक्टिविस्ट सिंहासन चौहान एक मामले में थाने में तहरीर देने पहुंचे थे. जहां उनकी तहरीर लेने से थाना प्रभारी ने मना कर दिया. इसके बाद सिंहासन सिंह अपनी पत्नी के साथ वहीं धरने पर बैठ गए. इस बात से भड़के थानाध्यक्ष ने उनकी पिटाई कर दी.