अगले हफ्ते से देशभर में बढ़ेगी ठंड, देश के कई हिस्सों में तापमान माइनस पर पहुंचा

Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। बीते 5 दिनों में पहली बार गुरुवार को कश्मीर का पारा 0.9 डिग्री से ऊपर रहा। पहलगाम और अनंतनाग में माइनस 3.3 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। IMD ने अगले हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है।

वहीं गुलमर्ग में तापमान माइनस 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, बांदीपुरा, बारामुला, गांदरबल, कोकरनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा जैसे इलाकों में तापमान जीरो से 1.7 डिग्री के बीच रहा। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।

इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है, जहां दिल्ली-NCR का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में रहेगा। दूसरी ओर दिल्ली में भी ठंड के साथ अब धुंध बढ़ने लगी है।

राजधानी दिल्ली की हवा शुक्रवार को एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई, जहां राजधानी का ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 388 रहा। वहीं कई इलाकों में AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। पूसा में AQI 403, IIT दिल्ली में 579, लोधी रोड क्षेत्र में 359 दर्ज किया गया।

Also Read : सांसद संजय सिंह की ज्यूडिशियल कस्टडी फिर से बढ़ी, 25 नवंबर को अब अगली सुनवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.