सांसद संजय सिंह की ज्यूडिशियल कस्टडी फिर से बढ़ी, 25 नवंबर को अब अगली सुनवाई
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली शराब घोटाला केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह 4 दिसंबर तक जेल में ही रहेंगे। स्पेशल जज एमके नागपाल ने उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है। संजय के वकील मोहम्मद इरशाद ने बताया कि संजय की जमानत के लिए याचिका राऊज एवेन्यू कोर्ट में लगाई गई है, जिस पर शनिवार 25 नवंबर को सुनवाई हो सकती है।
इसके पहले संजय को 10 नवंबर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां उनकी कस्टडी 24 नवंबर तक बढ़ाई गई थी। दिल्ली शराब घोटाला केस में संजय सिंह 52 दिन से हिरासत में हैं, जहां ED ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को अरेस्ट किया था।
बता दें दिल्ली शराब घोटाला केस में इसी साल जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था, जिसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। मई में संजय सिंह ने दावा किया कि ED ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है।
Also Read : अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, लिखित दलीलों की मांग