देश में आम नागरिकों की बढ़ी परेशानी, मेडिकल इलाज 14 फीसदी तक हुआ महंगा

Medical Inflation News : देश भर में पिछले कुछ समय में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है. फल-सब्जियों के साथ खाद्य सामग्रियों के दामों में बेहिसाब वृद्धि दर्ज की गई है. अब लोगों को इलाज कराना भी भारी पड़ रहा है. दवाईओं के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

दरअसल एशिया में मेडिकल खर्च की महंगाई दर सबसे ज्यादा भारत में देखने को मिली है. इंश्योरटेक कंपनी प्लम की कॉर्पोरेट इंडिया की एक स्वास्थ्य रिपोर्ट 2023 के अनुसार देश में मेडिकल महंगाई दर 14 फीसदी हो गई है.

India's workforce faces rising medical inflation, reveals report

मेडिकल इलाज हुआ महंगा

लाइव मिंट में प्रिंट हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मेडिकल इलाज महंगा हो गया है. जिसका सबसे ज्यादा असर आम नागरिकों पर पड़ रहा है. मेडिकल बिल की वजह से कर्मचारियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ रहा है.

रिपोर्ट में बताया गया कि देश के 71 प्रतिशत वर्कर्स खुद ही मेडिकल बिल का भुगतान करते हैं. वहीं 15 फीसदी ही ऐसी कंपनियां हैं जो कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा देती हैं.

रिपोर्ट में बताया गया कि देश में मेडिकल खर्चों के कारण 9 करोड़ से अधिक भारतीयों की जिंदगी पर प्रभाव देखने को मिला है. यह उनकी कमाई का 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सा केवल बीमारियों के इलाज में चला जाता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.