CM Yogi in Ayodhya : गरम भोजन योजना का किया शुभारंभ, बच्चों को खुद परोसा खाना

CM Yogi in Ayodhya : सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से परोस कर गरमा गरम खाना खिलाकर गरम भोजन योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर रजिस्टर्ड तीन से 6 साल के बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया।

ayodhya news

यूपी के 35 जनपदों में 3401 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह योजना संचालित होगी। सीएम योगी शुक्रवार को अयोध्या कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में कार्यक्रम सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे।

सीएम योगी आज अयोध्या में तीन घंटे तक रहेंगे। इस दौरान 11.45 पर हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पर दर्शन पूजन करने के बाद 12 बजे रामलला के दरबार पहुंचकर उनकी आरती की। जानकीवल्लभ को सोने का मुकुट और छत्रकुंडल भी पहनाया। चांदी से बने करीब एक किलो आभूषणों पर एक किलो सोने की परत लगाई है। निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण भी किया।

बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भगवान श्रीराम के स्वर्ण मुकुट और कुंडल को मंदिर से जुड़े भक्तों के सहयोग से तैयार किया गया है। सभी भक्त अपने आराध्य को सोने चांदी के आभूषणों में देखना चाहते थे। यही कारण है कि चांदी के साथ एक किलो सोने का आभूषण श्रीराम को आज सीएम योगी ने पहनाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.