चीन में एक और रहस्यमयी बीमारी से हाहाकार, अस्पतालों में लगी लंबी-लंबी कतारें

China News : चीन में एक रहस्यमयी बीमारी ने हाहाकार मचा दिया है. चीन के कई शहरों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी बच्चों में तेजी के साथ फैल रही है. जिसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बीजिंग से इस बीमारी के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के कई अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी से पीड़ित सैकड़ों बच्चे भर्ती हो रहे हैं. अस्पतालों में इन बच्चों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं.

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस घातक बीमारी से पीड़ित बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. WHO ने कहा कि चीनी अधिकारियों ने 12 नवंबर को एक मीडिया को संबोधित करते हुए चीन में सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ोतरी को लेकर जानकारी दी थी.

Human-to-human transmission of new coronavirus reported in China - ABC News

WHO ने मांगी रिपोर्ट

WHO ने चीन में फैली इस बीमारी के लिए कोविड-19 के प्रतिबंधों में ढील देने को जिम्मेदार ठहराया है. WHO ने बीमार हुए चीनी बच्चों में इनफ्लूएंजा, SARS-CoV-2, माइकोप्लाज्मा निमोनिया को लेकर अतिरिक्त जानकारी मांगी है. चीन में फैली इस बीमारी की घटनाएं कोविड जैसे लक्षणों को दोहराती नजर आ रही हैं.

फेफड़ों में बन रही गांठ

वहीं चीन के एक स्थानीय समाचार चैनस ने बीमार बच्चों के परिजनों के हवाले से बताया है कि इस बीमारी का कोई नया लक्षण नहीं है, बल्कि बच्चों के शरीर का टेंपरेचर लगातार बढ़ा रहता है. फेफड़ों में गांठ जैसी चीज बन जाती है. इस बीमारी के बच्चों में तेजी से फैलने के बाद अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.