‘कांग्रेस नेता ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया’, दिनेश शर्मा बोले- राहुल गांधी अभद्र भाषा…
Sandesh Wahak Digital Desk : ‘पीएम का मतलब मनौती मोदी’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीजेपी चौतरफा घेरने की तैयारी में है। ऐसे में बीजेपी लगातार राहुल गांधी की आलोचना कर रही है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी की निंदा करते हुए उनपर करारा हमला भी बोला।
दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी को अशोभनीय बताते हुए कहा कि जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी और पांच राज्यों के चुनाव में इसका जवाब देगी।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मोदी “टीवी पर आते हैं और ‘हिंदू-मुस्लिम’ कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया… पनौती।” कांग्रेस नेता ने कहा, “पीएम मतलब पनौती मोदी।”
दिनेश शर्मा ने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो दिया हैं और अब अभद्र भाषा के प्रयोग पर उतर आए हैं।
आपको बता दें कि दिनेश शर्मा आज जयपुर पहुंचे थे। विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ऐसे बयान देकर अपनी छोटी सोच का परिचय दिया है।