Agniveer Recruitment : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली जारी, 22 नवंबर तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया
Lucknow News : लखनऊ में 16 नवंबर से अग्निवीर भर्ती रैली जारी है। बुधवार को लखनऊ के आर्मी स्टेडियम में रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा एकत्र हुए और दौड़ लगाई। भर्ती प्रक्रिया 22 नवंबर तक चलेगी। इसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन श्रेणी के पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) शांतनु प्रताप सिंह के अनुसार, भर्ती कार्यालय के तहत आने वाले जनपदों से 11,000 अभ्यर्थी, अखिल भारतीय सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा में पास हुए हैं। यह अभ्यर्थी अब भर्ती के अगले चरण में हिस्सा ले सकते हैं। दूसरी ओर महिला मिलिट्री पुलिस के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र की भर्ती रैली 27 से 28 नवंबर तक लखनऊ में कराई जाएगी। महिला मिलिट्री पुलिस के लिए यूपी व उत्तराखंड से डेढ़ हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुई हैं।
आगरा में भर्ती 4 दिसम्बर से
शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले जनपदों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास) पदों के लिए भर्ती रैली 4 दिसम्बर को शुरू होगी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी। लिखित प्रवेश परीक्षा में 12,600 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जो भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।
अमेठी में 19 दिसम्बर से शुरू होगी भर्ती
PRO ने आगे बताया कि भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत आने वाले जिलों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन के लिए भर्ती 19 दिसम्बर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेगी। इसकी लिखित परीक्षा में 9850 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
Also Read : यूपी के 36 जिलों में मनरेगा फर्जीवाड़े की आहट, रिपोर्ट तलब