BYJU’S को ED का झटका, CEO और Co-Founder रवींद्रन बायजू को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
BYJU’S ED Case : एजुटेक कंपनी बायजूस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जोरदार झटका दिया है। ईडी ने बायजू और उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक रवींद्रन बायजू को 9,300 करोड़ रुपये से अधिक के विदेशी मुद्रा नियम उल्लंघन के लिए बीते मंगलवार को कारण बताओ नोटिस भेजा है।
वित्तीय जांच एजेंसी ईडी ने बायजू और उसके मुख्य प्रमोटर पर फेमा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाने के लिए कई आधारों की बात कही है। भाषा की खबर के मुताबिक, इसमें देश के बाहर भेजे गए एडवांस मनी के संदर्भ में इम्पोर्ट के डॉक्यूमेंट्स जमा करने में नाकाम रहने का आरोप भी शामिल है।
खबर के मुताबिक, ईडी ने कंपनी को मिले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुकाबले निर्यात से हुई आय का ब्योरा देने में देरी का आरोप भी लगाया गया है।
ईडी ने एक बयान में कहा कि बायजू ब्रांड के तहत संचालित कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और उसके सह-संस्थापक रवींद्रन को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत 9,362.35 करोड़ रुपये के उल्लंघन के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कंपनी ने शेयरधारकों को भेजे गए ई-मेल में एक कानूनी फर्म की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि उसने फेमा नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है।