गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर पद छोड़ा, इस टीम में की दोबारा वापसी
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, ‘मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।’
KKR looks formidable now..
Shreyas, Rinku, Rana etc and
Gambhir as the Mentor 🤞🤞 pic.twitter.com/fTcSVk1ATY— Extraa Cover (@ExtraaaCover) November 22, 2023
उन्होंने कहा, ‘मैं संजीव गोयनका को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। एसजी ब्रिगेड को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’
गम्भीर ने इसके बाद एक्स पर किये गये एक अन्य पोस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के संकेत दिये। इस पोस्ट में डाली गयी फोटो में वह नाइट राइडर्स की 23 नम्बर जर्सी पहने दिख रहे हैं। उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा है, ‘मैं वापस आ गया हूं। मैं नम्बर 23 हूं। अमी केकेआर।’
Also Read : फिर से वर्ल्ड चैंपियन बने पंकज आडवाणी, 26वीं बार जीता ख़िताब