Indian Navy Jobs : अप्रेंटिस के 275 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Indian Navy Jobs : भारतीय नौसेना ने नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में ट्रेड अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2024 है। लिखित परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी व लिखित परीक्षा का परिणाम 2 मार्च को जारी किया जाएगा।
आयु सीमा
आवेदन करने इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में डिटेल्स दी गई है।
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% कुल प्रतिशत के साथ एसएससी/मैट्रिक/एसटीडी एक्स उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को न्यूनतम 65% अंकों के साथ ITI (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण होना चाहिए।
Indian Navy Jobs 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
-डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
इंडियन नेवी 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का लिंक वेबसाइट पर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें।
निर्धारित तारीख के बाद व किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी नोटिफिकेशन की गाइडलाइंस पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।