Lucknow News : एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की मौत, स्केटिंग करने के दौरान कार ने मारी टक्कर
Lucknow News : ताजा खबर लखनऊ से है, जहां एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं 9 साल का नामिश घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था, इसके साथ में श्वेता श्रीवास्तव मौजूद थीं। वहीं मंगलवार तड़के G-20 रोड पर कोच के साथ स्केटिंग प्रैक्टिस करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने नामिश को टक्कर मार दी, वहीं तेज रफ्तार कार की टक्कर से नामिश हवा में करीब 15 फीट तक उछल गया।
जमीन पर गिरने के बाद सिर-पेट में गंभीर चोट आईं, जहां मुंह-नाक से ब्लीडिंग होने लगी। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, CCTV की मदद से कार की तलाश पुलिस कर रही है। यूपी पुलिस में एसपी श्वेता श्रीवास्तव इंदिरानगर में रहती है, वहीं उनका 9 साल का बेटा नामिश हर रोज जनेश्वर मिश्रा पार्क के स्केटिंग कोर्ट में जाता था।
मंगलवार तड़के 5.30 बजे वह अपनी मां श्वेता के साथ पार्क के लिए निकला था, स्केटिंग ट्रेनिंग के दौरान जी-20 पर सड़क पर प्रैक्टिस कराने की बात हुई। इसके साथ में नामिश के ट्रेनर भी मौजूद थे, वहीं लोगों ने बताया इसी दौरान वहां सफेद रंग की एक कार आ गई, जहां कार की स्पीड करीब 100 Km रही होगी। नामिश ने बचने की कोशिश की लेकिन वह कार की चपेट में आ गया।
Also Read : Ayodhya: शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, लाखों श्रद्धालु पहुंचे