Deepfake को लेकर सरकार सख्त, गूगल फेसबुक को किया तलब

Deepfake Cases : डीपफेक वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियों में है, जहां हर किसी के लिए ये परेशानी का सबब बन गया है, इसको लेकर अब केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक केंद्र सरकार ने 24 नवंबर को Google, Facebook, YouTube सहित ऑनलाइन प्लेटफार्मों को तलब किया है और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर वो अपनी साइटों से डीपफेक नहीं हटाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Deepfake
Deepfake

 

इसके साथ ही उन पर केस भी दर्ज किया जा सकता है। दूसरी ओर मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार सभी प्लेटफार्मों को बताएगी कि वो डीपफेक और गलत सूचना को गंभीर खतरा कैसे मानती है, इसके साथ ही डीपफेक भारत के लोगों और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगो की सुरक्षा के लिए किस तरह से गंभीर खतरा है।

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्लेटफार्मों को चेतावनी देगी कि अगर वो अपनी साइटों से डीपफेक नहीं हटाते तो सूचना और प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सूचना मिलने के बाद अगर सभी प्लेटफॉर्म 36 घंटे के अंदर अपनी साइटों पर पोस्ट किए गए डीपेफेक को हटा देते हैं तो उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करते तो पीड़ित शख्स उस प्लेटफॉर्म के खिलाफ कोर्ट का रुख कर सकता है और भारतीय दंड संहिता या आईटी अधिनियम के तहत उन पर केस दायर कर सकता है।

Also Read : PM मोदी और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद इब्राहिम का नाम आया सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.