Ayodhya: शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, लाखों श्रद्धालु पहुंचे

Ayodhya News: सोमवार मध्यरात्रि से राम नगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो गयी। लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए हैं। धर्मनगरी अयोध्या के लगभग 45 किलोमीटर लम्बे परिक्रमा पथ पर लाखों पग एक साथ चल रहे हैं। यह परिक्रमा प्रत्येक वर्ष कार्तिक अक्षय नवमी तिथि को की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि अक्षय नवमी को किए गए कार्य कभी क्षय नहीं होता, अर्थात समाप्त नहीं होता इसलिए अक्षय नवमी को लोग धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ दान पुण्य व व्रत करते हैं, मान्यता के अनुसार अक्षय नवमी को मिले पुण्य कभी छाया नहीं होते।

परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं 14 कोश 45 किलोमीटर परिक्रमा पथ पर व्यापक तैयारी की गई है अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक परिक्रमा सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जल बैरी केंटिन अस्थाई कर दी गई है। जल सुरक्षा हेतु प्राइवेट गोताखोरों को तैनात किया गया है।

उनके साथ ही जल पुलिस एस डी आर एफ, के जवानों को भी तैनात किया गया है। संपूर्ण क्षेत्र को 5 जोन में विभाजित किया गया है, एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो सब सेक्टर, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। परिक्रमा पथ पर जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, जिससे आवश्यकता अनुसार श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, वही बड़े पैमाने पर लोगों ने भंडारे का आयोजन भी किया है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.