Lucknow: ऑनलाइन व्यवसाय और रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर ठगे 65.66 लाख
तीनों पीड़ितों से नकद और खाते में ली रकम, थमाई रसीदें, कोर्ट के निर्देश पर ठाकुरगंज थाने में तीन मुकदमें दर्ज
Lucknow Crime News: ऑनलाइन व्यवसाय और रियल एस्टेट कारोबार में निवेश का झांसा देकर जालसाजों ने 65.66 लाख रुपए हड़प लिए। तीनों पीड़ितों को आरोपियों ने निवेश की रसीद भी दी। लाखों रुपए हड़पने के बाद जालसाज परिवार संग फरार हो गया। कोर्ट के निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
बिजनेस में निवेश का झांसा देकर 10 लाख की मांग
उन्नाव के मौरावां निवासी नादिर मेंहदी हुसैनाबाद के जेहरा कालोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि परिचित मो. अमन निवासी मुफ्तीगंज ऑनलाइन बिजनेस करते हैं। साथ ही रियल एस्टेट में निवेश करते हैं। अमन ने इसी बिजनेस में निवेश का झांसा देकर 10 लाख की मांग की। ठगी से अंजान नादिर ने ऑनलाइन कई बार में रुपए भेजे। जिसकी सभी रसीद उसे दी गई थी। आरोपी ने आश्वासन दिया कि रुपए छह माह में मुनाफे के साथ लौटा देगा। तय वक्त बाद पीड़ित ने संपर्क किया तो आरोपी ने टालमटोल की और फिर परिवार संग घर छोड़कर फरार हो गया।
50 से अधिक लोगों से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी
वहीं, हुसैनाबाद के कासिम अली की पुलिया निवासी तबाशीर हसन उर्फ सागर हसन ने बताया कि आरोपी अमन ने उनसे और उनके परिचितों से 54,66,750 रुपए लिए थे। इसके साथ ही रामगंज निवासी जावेद मलिक ने 1 लाख रुपए का निवेश किया था। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी करीब 50 से अधिक लोगों से करीब दो करोड़ रुपए ठग चुके हैं। पीड़ितों ने थाने और अधिकारियों के पास शिकायत की। सुनवाई न होने पर पीड़ितों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने नादिर, तबाशीर हसन और जावेद मलिक की तहरीर पर मो. अमन, पत्नी सुगरा हसन, मो. मेंहदी उर्फ मोहम्मद, उनका बेटा मो. इमरान, शाहिद हसन, शाहरुख हुसैन और अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आपराधिक साजिश की तीन रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : Lucknow: ट्रैवल्स फर्म ने नौकरी पर भेजा सऊदी, बंधक बनाकर रखा फिर वापस…