उन्नाव में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, मचा कोहराम
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के उन्नाव जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये हादसा घर में रखे फर्राटा फैन में करंट आ जाने की वजह से हुआ। इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक थाना बारासगवर क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में रहने वाले वीरेंद्र कुमार और उनकी पत्नी खेत में मजदूरी करने गए थे। उनके चार बच्चे मयंक (9), हिमांशी (8), हिमांक (6) और मानसी (4) घर पर अकेले थे। चारों बच्चे खेल रहे थे, इसी बीच घर में रखे फर्राटा पंखे में करंट उतर गया और एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया।
बच्चे की चीख सुनकर बाकी बच्चे भी वहां पहुंचे और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में आते चले गए। पड़ोसियों की सूचना पर वीरेंद्र और उनकी पत्नी घर पहुंचे तो चारों बच्चों को देखकर बदहवास हो गए। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बच्चों से लिपट कर बिलख-बिलखकर रोती दिखी. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
Also Read : Halal Certificate Ban: हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट के खिलाफ शुरू हुआ अभियान