World Cup 2023: फाइनल में हार के बाद Rahul Dravid ने बताया कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल
ICC World Cup 2023 : वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। तीसरे खिताब का इंतजार रहे भारतीय खिलाड़ी इस हार से बुरी तरह टूट गए।
मोहम्मद सिराज अपने आंसू नहीं रोक सके। रोहित शर्मा भी भरी आंखों के साथ मैदान से बाहर चले गए। मैच के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था।
द्रविड़ ने कहा, “रोहित और ड्रेसिंग रूम के सभी खिलाड़ी निराश हैं। एक कोच के रूप में यह देखना कठिन था क्योंकि मैं जानता हूं कि इन लोगों ने कितनी कड़ी मेहनत की है, कितना बलिदान दिया है।”
कोच ने कहा, “यह देखना कठिन है क्योंकि आप इन सभी खिलाडियों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, “यह खेल है। ऐसा हो सकता है आज बेहतर टीम जीती। मुझे यकीन है कि सूरज निकलेगा। हम इससे सीखेंगे, हम चिंतन करेंगे और हम आगे बढ़ेंगे, जैसा कि बाकी सभी करेंगे।
एक खिलाड़ी के रूप में आप यही करते हैं। आपने खेल में कुछ महान उपलब्धियां हासिल की हैं और खेल में आपकी कुछ कमजोरियां हैं। आप आगे बढ़ते रहते हैं। आप रुकते नहीं हैं।”