Chhath 2023 : पारण के बाद खत्म हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत, त्यौहार का हुआ समापन
Chhath 2023 : छठ का आज चौथा और आखिरी दिन है, जहां सुबह से ही घाटों और पानी में व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए खड़ी रहीं। वहीं जैसे ही भगवान सूर्य का उदय हुआ उन्हें अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हुआ।
बता दें व्रती फल और प्रसाद से भरा दउरा-सूप लेकर भगवान भास्कर की उपासना करती दिखीं, अर्घ्य देने और पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत पूरा हुआ। इसी के साथ महापर्व छठ का समापन हो गया।
छठ के तीसरे दिन रविवार को अस्तचलगामी यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। जहां सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर पूजा अर्चना के लिए व्रती पूरे परिवार के सदस्यों के साथ घाट पर पहुंचे।
वहीँ इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से छठ पूजा की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई। लखनऊ में करीब 5 लाख महिलाओं ने व्रत रखा। इसके लिए गोमती किनारे लक्ष्मण मेला मैदान को शानदार तरीके से सजाया गया, जहां रविवार देर शाम सीएम योगी लक्ष्मण मेला मैदान के छठ पूजा घाट पर पहुंचे।
Also Read : Unnao News : बिजली के करंट से 4 सगे भाई-बहनों की मौत, घटना से मचा कोहराम