Israel Hamas War : शिफा अस्पताल इजरायली सेना के कब्जे में, स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल छोड़ भागे
Israel Hamas War : इजरायली सेना ने गाजा में शिफा अस्पताल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है, ऐसे में अब मरीजों, कर्मचारियों और विस्थापित लोगों ने शनिवार को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल को छोड़ दिया जिससे वहां मौजूद बेहद गंभीर रूप से बीमार लोगों की देखभाल के लिये बेहद सीमित संख्या में ही स्वास्थ्यकर्मी रह गए हैं।
जानकारी के अनुसार अस्पताल पर अब इजराइली सुरक्षा बलों का नियंत्रण हैं, वहीं गाजा शहर में शिफा अस्पताल से पलायन उसी दिन हुआ जब गाजा पट्टी में इंटरनेट और फोन सेवा बहाल की गई।
इसके पहले सप्ताह की शुरुआत में इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा था कि सैनिकों ने गाजा शहर के पश्चिम में अभियान पूरा कर लिया है, वहीं गाजा पट्टी के दक्षिण में भी हमले जारी रहे, जहां इजराइली हवाई हमले में खान यूनिस शहर के बाहरी इलाके में एक आवासीय इमारत पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम 26 फलस्तीनियों की मौत हो गई। जिस अस्पताल में शव ले जाए गए थे वहां के एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी।
Also Read: Israel Hamas War : बंधक छोड़ने को तैयार हमास, रख दी यह शर्त