UP: सिपाही पति को कमरे में युवती संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, हंगामा
Sandesh Wahak Digital Desk : मैनपुरी में तैनात महिला सिपाही ने पति को दूसरी युवती के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया। ससुराल वालों के साथ पहुंची महिला सिपाही ने पति की हरकतों का विरोध किया। जिस पर आरोपी मारपीट करने लगा। विरोध पर सीटी डोरी से गला दबाने का प्रयास किया। पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। फिर पति व युवती के खिलाफ सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि दूसरी युवती से शादी करने के लिए सिपाही पति ने पत्नी पर तलाक देने का दबाव भी बनाया था।
ससुरालवालों संग पहुंची थी पीड़ित महिला सिपाही
मैनपुरी में तैनात महिला की शादी करीब पांच साल पूर्व सिपाही श्यामवीर सिंह से हुई थी। जिससे दो बच्चे भी हैं। दीपावली परिवार संग मनाने के लिए महिला सिपाही छुट्टी लेकर बच्चों संग 8 नवंबर को स्कूटर इण्डिया स्थित घर पहुंची। महिला सिपाही के साथ पति ने कई बार मारपीट की। वह पत्नी पर तलाक देने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित महिला ने छानबीन की तो पता चला कि सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात सिपाही श्यामवीर के संबंध एक युवती से हैं। जिससे वह शादी करना चाहता है। पति की हरकतों का पता चलने पर पत्नी ने सास-ससुर से शिकायत की। 14 नवंबर को महिला सिपाही छुट्टी समाप्त होने के कारण मैनपुरी लौट गई थी।
विरोध पर आरोपी ने पत्नी को पीटा, सीटी डोरी से गला दबाने का प्रयास
शुक्रवार को श्यामवीर के माता-पिता बहू को साथ लेकर सरोजनीनगर स्थित मकान पहुंचे। काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक देने के बाद भी गेट नहीं खुला। करीब दस मिनट बाद गेट खुलने पर कमरे में एक युवती नजर आई। जो आपत्तिजनक हालत में थी। बेटे की करतूत देख माता-पिता भी हैरान रह गए। उनका गुस्सा फुट पड़ा। बहू का पक्ष लेते हुए बेटे से युवती को घर से बाहर निकालने के लिए कहा। लेकिन श्यामवीर इसके लिए तैयार नहीं हुआ। महिला सिपाही ने बताया कि युवती के उकसाने पर पति ने सीटी डोरी से गला दबाने का प्रयास भी किया। लेकिन पीड़िता की तरह से बच निकली।
पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने में दर्ज कराया मुकदमा
युवती के साथ पति को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद महिला सिपाही ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सरोजनीनगर कोतवाली में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जिनके सामने भी सिपाही श्यामवीर पत्नी को अपशब्द कहता रहा। पीड़िता महिला सिपाही ने सरोजनीनगर थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने बताया कि सिपाही श्यामवीर सिंह, युवती और युवती के घरवालों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read : महराजगंज: युवती पर तेजाब से हमला करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में…