Shravasti: पिकअप पलटने से दो की दर्दनाक मौत, 24 यात्री घायल
Shravasti: यूपी के श्रावस्ती जिले में उस वक्त एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जब एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि 24 अन्य यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरा परसोहना माजरा बढ़ईपुरवा से सिरसिया के घोलिया जा रही पिकअप शाहपुर के निकट बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार एक महिला और एक मासूम की मौत हो गई। जबकि चालक सहित 25 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल लाया गया है। जहां से कई लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक
पिकअप यूपी 17C8268 बुक करा कर 26 लोग घोलिया जा रहे थे। जैसे ही पिकप गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिरसिया थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ पहुंची> तभी पिकप चला रहा बाबू नियंत्रण खो बैठा। इससे पिकअप पलट गई। जिसके नीचे दबने से कोयला (45) पत्नी मकदूम और शफीकुन (2) पुत्री तसव्वर की मौके पर ही मौत हो गई।
Also Read : लखनऊ नगर निगम: कर विभाग में पुराना है रिश्वतखोरी का खेल