काजोल का Deepfake वीडियो हुआ वायरल, ऐसे लगाया गया एक्ट्रेस का चेहरा
Kajol Deepfake Video : इन दिनों एआई के गलत इस्तेमाल की खबरें खूब देखने को मिल रही हैं, जहां हाल में ही एआई डीपफेक वीडियोज वायरल होने लगे हैं। बता दें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इसका सबसे पहले शिकार बनीं, जिसके बाद बॉलीवुड के कुछ और सेलेब्स भी इसका शिकार हुए और अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल का डीपफेक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं ठीक रश्मिका की तरह ही काजोल (Kajol Deepfake) के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है, जहां एक्ट्रेस का चेहरा किसी और के शरीर पर लगाया गया है। बता दें सामने आए वीडियो में एक महिला कपड़ा बदलती नजर आ रही हैं, यह वीडियो एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रोजी ब्रीन का है। रोजी ने अपना ये वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया था, जहां से इस वीडियो को उठाकर उसके साथ छोड़छाड़ की गई।
वहीं इस वीडियो में रोजी ‘गेट रेडी विद मी ट्रेंड’ (‘गेट रेडी विद मी ट्रेंड’ में लोग कैमरे के सामने ही कपड़े पहनकर तैयार होते हैं) फॉलो कर रही थीं। बता दें डीपफेक का सिलसिला रश्मिका मंदाना का चेहरा यूज करने से शुरू हुआ था।
जहां एक भारतीय मूल की विदेशी ब्लॉगर पर रश्मिका का चेहरा लगाया गया था, वहीं इस वीडियो में एक डीपनेक बॉडीकॉन आउटफिट पहने एक लड़की लिफ्ट में आती है, जिसके चेहरे पर रश्मिका का चेहरा लगा था। इस वीडियो पर अमिताभ बच्चन से लेकर विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर ने आपत्ति जाहिर की थी।