UP News: पूर्व विधायक विनय तिवारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 72 करोड़ की संपत्तियां जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk : पूर्व बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली है। 754.24 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में ये कार्रवाई हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ, गोरखपुर और महाराजगंज स्थित 27 संपत्तियां मनी लांड्रिंग के केस के तहत जब्त की गई हैं। इनमें कृषि और व्यवसायिक भूमि के अलावा आवासीय भवन शामिल हैं। विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के बाहुबली नेता स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं।

बैंक फ्रॉड मामले में ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय की टीम मामले की जांच कर रही है। मामले में विनय शंकर और उनके परिवार के अलावा करीबियों व बैंक कर्मियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है। मामले की शिकायत लखनऊ के विभूतिखंड स्थित बैंक आफ इंडिया के अधिकारी ने की थी।

आरोप था कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच सात बैंकों के कंसोर्टियम से कंस्ट्रक्शन कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम 1129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट ली गई थी। बड़ी रकम को दूसरी कंपनियों में डायवर्ट किया गया था। जिससे बैंकों को 754.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Also Read : UP: जयाप्रदा की बढ़ीं मुश्किलें, जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानिए मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.