UP: जयाप्रदा की बढ़ीं मुश्किलें, जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानिए मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने चौथी बार जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा रामपुर से बीजेपी की प्रत्याशी थीं। उस वक्त चुनाव अभियान के दौरान जयाप्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। जो रामपुर की MP/MLA कोर्ट में विचाराधीन था। इसी मामले में कोर्ट ने पहले तो कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया। इसपर भी जब वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं तो उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया। वारंट जारी होने का बाद अब जया प्रदा को पुलिस कहीं से भी गिरफ्तार कर सकती है।

कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 24 नवंबर तय की है। जिस पर जयाप्रदा खुद अदालत में हाजिर होंगी या पुलिस उनको गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर सकती है। इस विषय पर अभियोजन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए शोभित बंसल की कोर्ट में जयाप्रदा का वर्ष 2019 में लोकसभा सामान्य निर्वाचन का मामला था।

थाना स्वार में जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आरोप पत्र पेश किया गया। जयाप्रदा पिछली कई तिथियां से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रही थीं, इसलिए इनके खिलाफ शुक्रवार को न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही जमानतियों को नोटिस जारी किए गए हैं. अब इस मामले में अगली तिथि 24 नवंबर दी गई है।

Also Read : Gyanvapi Case: ASI ने रिपोर्ट सौंपने के लिए और 15 दिन का समय मांगा, जानिए वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.