बस्ती में महिला मजिस्ट्रेट से रेप की कोशिश, नायब तहसीलदार पर लगा गंभीर आरोप
Basti Crime News: बस्ती जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जिले में तैनात एक महिला मजिस्ट्रेट से रेप की कोशिश हुई। इस वारदात का गंभीर आरोप यहां के नायब तहसीलदार पर लगा है। बीजेपी नेता की दखल के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
महिला मजिस्ट्रेट ने अपनी शिकायत में कहा कि नायब तहसीलदार ने दिवाली की रात करीब 1 बजे सरकारी आवास का का दरवाजा खटखटाया। जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी अफसर दरवाजा तोड़ते हुए जबरन अंदर आ गया। नायब तहसीलदार ने उनके साथ रेप की कोशिश भी की। दरिंदगी की हदें पार करते हुए उसने गला तक दबा दिया।
महिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक उनके साथ मारपीट करने के बाद आरोपी नायब तहसीलदार वहां से जाने लगा। जिसपर पीड़िता बेड के पीछे छिप गई। लेकिन नायब तहसीलदार वापस आकर उसके साथ रेप की कोशिश की, लेकिन महिला मजिस्ट्रेट ने हार नहीं मानी और नायब तहसीलदार को धक्का देकर उसे कमरे में बंद कर दिया।
अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी कृपया संज्ञान लें ।@Uppolice pic.twitter.com/CWXQ1BwsSV— Devendra Pratap Singh (@MLCDPSingh) November 16, 2023
बीजेपी एमएलसी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
हैरानी की बात यह कि महिला अधिकारी ने जब तहरीर दी तो पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद इस मामले को लेकर बीजेपी के ही MLC देवेंद्र प्रताप सिंह ने ट्विटर पर यूपी सरकार और डीजीपी को टैग करते हुए पूरी जानकारी दी। उसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गुरुवार देर रात महिला अधिकारी का पुलिस ने मेडिकल कराया। इसके बाद शुक्रवार को महिला अधिकारी की तहरीर पर नायब तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
— BASTI POLICE (@bastipolice) November 17, 2023
तो वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (बस्ती) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : बिजनौर लूट-गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, कारोबारी की पत्नी ने ही रची थी खौफनाक साजिश