Kanpur : ITBP की ट्रेडमैन परीक्षा में फर्जीवाड़ा, बायोमेट्रिक टेस्ट के दौरान खुली पोल, चार गिरफ्तार

Kanpur Crime News: कानपुर में ITBP एग्जाम में चार फ्रॉड लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों मुन्नाभाई को जेल भेज दिया है। उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए चारों मुन्नाभाई, साल्वरों के चलते परीक्षा में तो पास हो गए। लेकिन मेडिकल परीक्षण के लिए जब एग्जाम सेंटर पहुंचे तो बायोमेट्रिक से उनका मिलान नहीं हुआ। बायोमेट्रिक जांच में इन चारों की पोल खुल गई। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज करके चारों को गिरफ्तार कर लिया>

आपको बता दें कि ITBP का भर्ती सेंटर कानपुर में है। यहां पर बीते 27 सितंबर को 32वीं वाहिनी में सैनिकों की भर्ती की एग्जाम हुआ था। परीक्षा में पास छात्रों का गुरुवार को शारीरिक परीक्षण और चिकित्सीय परिक्षण होना था। जिसमें चार छात्रों का जब बायोमेट्रिक टेस्ट किया गया। तो उन चारों का बायोमेट्रिक मैच नहीं किया।

जांच में पता चला कि अभिषेक कुमार, रामकरण, रामदेव और मानवेंद्र कुमार नाम के चारों छात्रों ने साल्वरों के जरिए परीक्षा तो पास की थी। लेकिन मेडिकल और फिजिकल के दौरान बायोमेट्रिक टेस्ट में ये पकड़े गए।

जिसपर ITBP के डिप्टी कमांडर जीडी दंडपाल ने चारों के खिलाफ महाराजपुर थाने में FIR दर्ज कराई। मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि चार छात्रों ने धोखाधड़ी में गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है। जल्दी ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.