Air Traffic In India : घरेलू हवाई यात्रियों में आया जोरदार उछाल, तेजी से बढ़ा आकंड़ा

Air Traffic In India : हवाई सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले जोरदार रहा, जहां अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार सिविल एविएशन रेगुलेटर यानी डीजीसीए के गुरुवार को जारी लेटेस्ट आंकड़ों में यह बात सामने आई है, जहां सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों ने सफर किया, वहीं इस तरह घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर की 63.4 प्रतिशत हिस्सेदारी से थोड़ी कम है।

डीजीसीए ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा सफर करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी। वहीं यह 26. 98 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ और 10.78 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को दर्शाता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में फ्लाइट्स कैंसिल होने से कुल 30,307 यात्री प्रभावित हुए जबकि फ्लाइट में देरी होने से 1,78,227 यात्रियों पर असर पड़ा।

Also Read: 10 सेकेंड के एड के मिलेंगे 30 लाख! Hotstar कर रहा यह बड़ी डील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.