पीएम नरेंद्र मोदी देखेंगे Worldcup का फाइनल, 19 नवंबर को होगा महामुकाबला
CWC Final 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ODI वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाएंगे, जहां यह मैच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें टीम इंडिया पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच के विजेता टीम से होगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जानेवाले इस मुकाबले को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आएंगे। इसके साथ ही दर्शकों के मनोरंजन की भी पूरी तैयारी की गई है, वहीं मैच से पहले स्टेडियम में एयरफोर्स सूर्यकिरण की ओर से एयर शो होगा। इस एयर शो का रिहर्सल आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया, एयर शो की रिहर्सल देखकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है।
वहीं अब फाइनल के दिन मैच से पहले एक बार फिर स्टेडियम में एयर शो देखने को मिलेगा, इसके साथ ही कुछ सेलिब्रिटीज भी इस मैच को देखने पहुंचेंगे। स्टेडियम में उनका भी प्रदर्शन होगा।
इसके पहले पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के “शानदार प्रदर्शन” की तारीफ की थी। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच (में जीत को) पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।
Also Read: CWC Final : भव्य होगा विश्वकप का फाइनल, मैच से पहले एयर शो, पीएम मोदी के आने की संभावना