कूटनीति-बातचीत से खत्म हो जंग, इजराइल-हमास जंग पर बोले पीएम मोदी
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के दूसरे संस्करण का शुरुआत की, जहां वर्चुअल समिट को उन्होंने संबोधित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मिडिल ईस्ट में उभरती चुनौतियों और ग्लोबल साउथ को एकजुट होने की जरूरतों पर जोर दिया, वहीं हमास-इजराइल युद्ध का जिक्र करते हुए पीएम ने हालात से निपटने में बातचीत, कूटनीति को प्राथमिकता देने के भारत के रुख को स्पष्ट किया।
Delivering my opening remarks at the Voice of the Global South Summit.
https://t.co/q0IJ7nEpUx— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
आगे उन्होंने इजराइल पर हमास के हमले को आतंकी हमला करार दिया और गाजा में आम नागरिकों के हताहत की निंदा की, वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट को एक विशेष मंच के रूप में देखा जाता है, जो प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक 21वीं सदी की दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है। आगे बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया यानि मध्य पूर्व में ताजा गतिविधियों से नई चुनौतियां उभर रही हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि भारत इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा करता है, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करने के बाद फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी गई है।
भारत ने विकासशील देशों के सामने आने वाली चिंताओं और चुनौतियों को उजागर करने के लिए जनवरी में ‘वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ के पहले संस्करण की मेजबानी की थी, जहां पीएम मोदी ने कहा, “वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ 21वीं सदी की बदलती दुनिया को प्रतिबिंबित करने वाला सबसे अनूठा मंच है। प्रधानमंत्री ने ‘पांच सी’ – कंसल्टेशन, कम्यूनिकेशन, कोऑपरेशन, क्रिएटिविटी और कैपेसिटी बिल्डिंग पर जोर दिया।
Also Read: ‘भले ही भाजपा जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतनी चाहिए’, मायावती बोलीं- सावधान रहें