MP Election 2023 : वोटिंग ने अब पकड़ी रफ़्तार, मतदान केन्द्रों के बाहर लगी लंबी लाइनें
Sandesh Wahak Digital Desk : आज मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं नक्सल प्रभावित कुछ पोलिंग स्टेशनों पर दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश में वोटिंग शुरू हुए काफी घंटे हो चुके हैं, वहीं राज्य में नेताओं के साथ-साथ आम वोटरों में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।
#WATCH मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है।"#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/N9XSHLJahf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
एक तरफ जहां नेता और उम्मीदवार वोटिंग से पहले भगवान के दर पर पहुंचे हैं, जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं तो दूसरी तरफ आम मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं।
बूथ पर लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं और कतारों में हर उम्र के मतदाता हैं। बता दें अब मध्य प्रदेश में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है, इसके साथ ही लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है।
Also Read: J&K News : कुलगाम में तीन आतंकी हुए ढेर, सेना को हासिल हुई बड़ी कामयाबी