Uttarkashi Tunnel Rescue : जल्द मिल सकती है खुशखबरी, ऑगर मशीन ने 21 मीटर तक का मलबा भेदा
Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड की एक सुरंग में पिछले 5 दिन से भी ज्यादा समय से फंसे मजदूरों के बचाव अभियान में अब और तेजी आ गई है, जहां सिलक्यारा सुरंग में नई और शक्तिशाली ऑगर मशीन ने शुक्रवार सुबह तक 21 मीटर मलबे को भेद दिया जिससे पिछले अंदर फंसे 40 मजदूरों के जल्द बाहर आने की उम्मीद बढ़ गयी है।
वहीं सिलक्यारा में बने उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सुरंग में जमा मलबे में सुबह 6 बजे तक 21 मीटर की दूरी तक ‘ड्रिलिंग’ हो चुकी है।
बता दें कि सुरंग में 45 से 60 मीटर तक मलबा जमा है जिसमें ड्रिलिंग की जानी है, वहीं प्लान कुछ ऐसा है कि ड्रिलिंग के जरिए मलबे में रास्ता बनाते हुए उसमें 800 मिमी और 900 मिमी व्यास के कई बड़े पाइप को एक के बाद एक इस तरह डाला जाएगा कि मलबे के एक ओर से दूसरी ओर तक एक वैकल्पिक सुरंग बन जाए और श्रमिक उसके माध्यम से बाहर आ जाएं।
इसके पहले मंगलवार देर रात एक छोटी ऑगर मशीन से मलबे में ड्रिलिंग शुरू की गई थी लेकिन इस दौरान लैंडस्लाइड होने से काम को बीच में रोकना पड़ा था और बाद में वह ऑगर मशीन भी खराब हो गयी थी।
Also Read: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 11.83% वोटिंग, दोपहर बाद तेजी के आसार