Uttarkashi Tunnel Rescue : नई ऑगर मशीन से रेस्क्यू हुआ शुरू, मलबे में नौ मीटर तक पहुंचे पाइप

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए नई ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है, जहां गुरुवार शाम तक ड्रिलिंग कर नौ मीटर पाइप मलबे में डाले जा चुके हैं। वहीं यह मशीन एक घंटे मे पांच से छह मीटर तक ड्रिलिंग कर रही है लेकिन पाइप वेल्डिंग और एलाइनमेंट सही करने में करीब एक से दो घंटे का समय लग रहा है।

जिससे कारण मजदूरों को बाहर निकालने में कम से कम दो दिन का समय और लग सकता है। बृहस्पतिवार को सिलक्यारा सुरंग हादसे को पांच दिन का समय पूरा हो चुका है। बीते मंगलवार को सुरंग के अंदर फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए देहरादून से ऑगर मशीन मंगवाई गई थी, लेकिन क्षमता कम होने के चलते मंगलवार देर रात इसे हटा दिया गया था।

जिसके बाद दिल्ली से 25 टन वजनी एक नई अत्याधुनिक ऑगर मशीन मंगवाई गई। जिसकी खेप बुधवार को सेना के तीन हरक्यूलिस विमानों से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतारी गई।

Also Read: Jammu Kashmir News : कुलगाम में आतंकियों से हो रही मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को घेरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.