गूगल में सर्च किया ”बिना सबूत छोड़े मर्डर कैसे किया जाए”, फिर कर दी पति की हत्या
Kasganj Crime News : ताजा मामला उत्तरप्रदेश के कासगंज का है, जहां कासगंज में दिवाली के दिन एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वहीं चारपाई पर उसका शव पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई। मामले के 48 घंटे के बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं वारदात से पहले पत्नी ने गूगल पर हत्या का तरीका सर्च किया था।
पुलिस तफ्तीश के दौरान परिजनों के अलावा पड़ोसियों से पूछताछ की गई, जहां इस दौरान पता चला कि मृतक हृदय मोहन सक्सेना की किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था। वहीं उसकी पत्नी पूजा बार-बार अपना बयान बदल रही थी, जहां उसने कभी पुलिस से कहा कि तीन लोग थे, तो कभी दो लोगों की बात बताई।
वहीं उसकी सुनाई गई कहानी पर पुलिस को शक होने लगा। बता दें मामले में पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी हुई थी, मंगलवार को सर्विलांस टीम ने हृदय मोहन के फोन और पूजा के फोन को खंगाला। हृदय मोहन और पूजा दोनों के फोन पर गूगल सर्च हिस्ट्री में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जहां सर्च हिस्ट्री में मर्डर की प्लानिंग को लेकर कई तरह के कीवर्ड सर्च किए गए थे। जिसमें ”बिना सबूत छोड़े मर्डर कैसे किया जाए” बार-बार सर्च किया गया था।
इसके बाद पुलिस ने पूजा से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने सारा सच उगल दिया। पुलिस के कबूलनामा में पूजा ने बताया, ”12 नवंबर की रात मैं अपने प्रेमी बंटी के साथ थी। हम लोग चारपाई पर लेटे हुए थे। तभी मेरा पति वहां आ गया, उसने हमें देख लिया था। ठीक इसके बाद वो गाली-गलौज करने लगा, जहां वो मुझे मारने के लिए दौड़ पड़ा।
इसके बाद बंटी और मैंने मिलकर उसे पकड़ लिया, उसका मुंह दबा दिया ताकि वो चिल्ला न सके। हम हृदय मोहन की हत्या की साजिश पहले ही रच चुके थे। इसीलिए मैंने इंटरनेट पर सर्च किया था कि कैसे बिना सबूत छोड़े मर्डर किया जा सकता है। मैंने यह भी सर्च किया था कि जहर खाने से क्या प्रभाव पड़ते हैं? कीटनाशक के क्या प्रभाव होते हैं? दिवाली के दिन वह मौका भी आ गया जब उसे मारना जरूरी हो गया।
Also Read: Jhansi News : एक रात के लिए कर डाला पत्नी का सौदा, ऐसे खुला मामला