‘भले ही भाजपा जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतनी चाहिए’, मायावती बोलीं- सावधान रहें

Sandesh Wahak Digital Desk : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से अपने प्रत्याशी को विजयी बनने के लिए जनसभाएं कर रही हैं। ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती भी पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं।

मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पर फर्जी और गलत वीडियो के जरिए चुनाव प्रचार का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मायावती ने कांग्रेस पर फर्जी वीडियो और गलत तरीके से प्रोपोगेंडा फैलाने का आरोप लगाया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को ट्वीट किया कि ‘एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व चाहे बीजेपी जीत जाए, लेकिन कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक है। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें’।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बसपा द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी। जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।

मायावती ने अपने अगले पोस्ट में लिखा कि अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।

Also Read : Akanksha Dubey Suicide Case: 7 महीने बाद समर सिंह जमानत पर रिहा, ऐसे हुआ स्वागत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.