UP: आगरा जा रही डबल डेकर बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई अपनी जान
Noida News: प्रदेश के ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हादसा हो गया। जब एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद यात्रियों ने बस से कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बस में कई लोग यात्री सवार थे। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस में सवार यात्री छठ पूजा पर अपने घर जा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची। घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें बस पूरी तरह आग की चपेट में और आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं। फिलहाल आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है।
बता दें कि छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर को हो रही है। इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की तरफ जा रहे हैं। जिस वजह से बस स्टॉप से लेकर रेलवे स्टेशन में भारी भीड़ देखी जा रही है।
Also Read : मध्य प्रदेश में फिर गरजे सीएम योगी, बोले- बजरंग बली की गदा है अपराध और माफिया का…