ऑस्ट्रेलिया के अहम ठिकानों पर लगातार हो रहे सायबर अटैक, चीन पर बढ़ रहा शक
Australia Cyber Attack : ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा है कि उनके देश में हर 6 मिनिट में एक सायबर हमला हो रहा है और इसके पीछे एक देश का हाथ है। वहीं उसका साफ इशारा चीन की तरफ है, वहां की सिक्योरिटी एजेंसीज पहले चीन पर आरोप भी लगा चुकी हैं।
दूसरी ओर कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया ने देश के तमाम अहम ऑर्गनाइजेशन्स, मिनिस्ट्रीज और गवर्नमेंट ऑफिसेज से चीन में बने CCTV कैमरा फौरन हटाने के आदेश दिए थे, वहीं चीन ने तब इसका विरोध किया था।
देश में बढ़ रहे सायबर अटैक से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कुछ अहम कदम उठाए हैं, जहां कुछ महीने पहले स्पेशल सायबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स बनाई गई थी। वहीं पिछले हफ्ते एक अलग हेल्पलाइन बनाई गई, जिसके अलावा सायबर कानून सख्त किए गए हैं। अब हर कंपनी को सायबर अटैक की रियल टाइम जानकारी सायबर सेल को देनी होती है।
ऑस्ट्रेलियन सायबर सिक्योरिटी सेंटर ने इस साल जून तक 94 हजार सायबर क्राइम की शिकायतें दर्ज कीं, वहीं यह पिछले साल की तुलना में 23% ज्यादा हैं। ACSC ने वॉर्निंग दी है कि आने वाले वक्त में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ने का खतरा है। इसलिए लोग अलर्ट रहें।
Also Read: अल-शिफा अस्पताल में घुसी इजराइली सेना, हमास को जल्द सरेंडर करने को कहा