Bigg Boss में हुआ हंगामा, दर्ज हुई FIR

Bigg Boss Kannada : रिएलिटी शो कन्नड़ बिग बॉस के सीज़न 10 की कंटेस्टेंट तनीषा कुप्पंदा अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में फंसती नज़र आ रही हैं, जहां कर्नाटक पुलिस ने तनीषा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बता दें आरोप है कि तनीषा कुप्पंदा ने कन्नड़ बिग बॉस के एक एपिसोड के दौरान भोवी समुदाय के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, बेंगलुरू के कुंबलगोडू पुलिस स्टेशन में तनीषा कुप्पंदा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC-ST Act) के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

वहीं मामले में अखिल कर्नाटक भोवी समुदाय की प्रेजिडेंट पी पद्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां एफआईआर में तनीषा के अलावा कलर्स कन्नड़ टीवी चैनल का भी नाम है।

जानकारी के अनुसार शिकायत में पद्मा ने आरोप लगाया है कि तनीषा कुप्पंदा शो में एक अन्य कंटेस्टेंट प्रताप उर्फ ड्रोन प्रताप से बात कर रही थीं, जहां इसी दौरान तनीषा ने उसे वद्दा कहा। यह शो 8 नवंबर को टेलेकास्ट हुआ था, बता दें कि वद्दा भोवी समुदाय का हिस्सा है, जो कि शेड्यूल कास्ट कैटेगरी के अंदर आता है।

Also Read: नाना पाटेकर ने सेल्फी लेने पहुंचे फैंस को मारा थप्पड़, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.