पीएम मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया, जहां इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वहीं इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे, बता दें कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। पीएम मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जाएंगे, यहां वो बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, यहीं से वो 24 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार की रात दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था, पीएम मोदी रात में राजभवन में ठहरे थे।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड में खूंटी के बिरसा महाविद्यालय से पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे। आपको बता दें 15 नवंबर का दिन ‘जनजातीय गौरव दिवस’ (ट्राइबल प्राइड डे) के रूप में मनाया जाता है, 15वीं किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपये की राशि 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के लिए जारी की जाएगी।

Also Read: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.