IND Vs NZ : पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, इतिहास में कीवी भारी
World cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 15 नवंबर को मुंबई में होगा, जहां मुकाबला टेबल टॉपर भारत और 2019 की रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस 1:30 बजे होगा।
बता दें टीम इंडिया 8वीं और न्यूजीलैंड 9वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगी, जहां दोनों टीमें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भी आमने-सामने होने जा रही हैं। बात करें अगर पिछले आंकड़ों की तो मैनचेस्टर 2019 से मुंबई 2023। चार साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। आज जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो भारतीय फैंस को सबसे पहले 10 जुलाई, 2019 की तारीख याद आएगी।
जब टीम इंडिया इसी टीम से वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। 2019 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन की करीबी हार की वजह से टीम बाहर हो गई।
वहीं दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन रहा है, जहां टीम ने हर डिपार्टमेंट में खुद को साबित किया। लीग स्टेज में भारत सभी 9 मैच जीतकर टेबल टॉपर रहा। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर की थी।
Also Read: CWC Semifinal : विराट कोहली बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, रोचक होगा पहला सेमीफाइनल