Dabur भी आया महादेव एप के लपेटे में, दर्ज हुआ नया मामला

Mahadev Betting App : महादेव बेटिंग ऐप के जाल में पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और फिर पॉलिटिशियन का नाम आया लेकिन यह जाल और गहराई में जा धंसा था इसलिए इसमें क्रिकेट मैच फिक्सिंग का भी नाम आया और अब ये बिजनेस की दुनिया तक पहुंच गया है। वहीं आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक डाबर ग्रुप के टॉप अधिकारी सट्टे के इस दलदल में धंसे नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जहां इसमें डाबर ग्रुप के डायरेक्टर गौरव बर्मन और चेयरमैन मोहित बर्मन का नाम भी शामिल है, वहीं इन लोगों के खिलाफ फ्रॉड और जुआ खेलने की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस केस में मुंबई पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें मोहित बर्मन 16वें नंबर और गौरव बर्मन 18वें नंबर के आरोपी हैं, वहीं इस एफआईआर में कुल 31 लोगों के नाम दर्ज हैं जबकि एक अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बंकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने 7 नवंबर को ये मामला दर्ज किया है। बता दें ‘स्टाइल’ फिल्म से फेमस हुए साहिल खान इस एफआईआर में 26वें नंबर पर हैं, जहाँ साहिल खान पर महादेव की ऑनलाइन बेटिंग ऐप से संबंधित एक और ऐप को चला रहे थे।इसके साथ ही इस एफआईआर में साहिल खान पर सिर्फ इस ऐप को प्रमोट करने के आरोपी नहीं बनाए गए हैं बल्कि उन पर ऐप के ऑपरेशन में शामिल होने और उससे प्रॉफिट कमाने के आरोप भी लगे हैं।

Also Read: CPI Inflation : अक्टूबर में थोक महंगाई घटी, निचले स्तर पर लुढ़की मुद्रास्फीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.