इस साल वनडे में 1,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने Shubman Gill, जानिए आंकड़े
Shubman Gill News : वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 51 रन बनाते ही उनके इस साल वनडे में 1,500 रन पूरे हो गए। वह इस साल वनडे में इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने। गिल ने इस साल 27 वनडे की 27 पारियों में 1,500* रन बनाए हैं।
इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से विराट कोहली (1,155*) और पथुम निसांका (1,155) हैं। तीसरे पर रोहित शर्मा (1,110), चौथे पर मिचेल स्टार्क (1,070), 5वें पर बाबर आजम (1,065), छठे पर मोहम्मद रिजवान (1,023) हैं। वनडे में गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 41 मुकाबलों में 61 की औसत और 102 की स्ट्राइक रेट से 2,136 से ज्यादा रन बनाए हैं।
टूर्नामेंट में गिल का प्रदर्शन इससे पहले कुछ खास नहीं रहा। डेंगू के कारण वह शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल सके थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने 55 गेंदों पर 53 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 गेंदों पर 26 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 9, श्रीलंका के खिलाफ 92 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाए थे।