हिमाचल के लेप्चा पहुंचे पीएम मोदी, सैनिकों संग करेंगे मनाएंगे दीपावली
Sandesh Wahak Digital Desk : दुनियाभर में धूमधाम से दीपावली मनाई जा रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर भी शेयर की हैं। आपको बता दें देश की सीमा रेखा या फिर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पीएम मोदी हर साल सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं, इस बार भी नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे और उनके साथ मिठाई खाएंगे।
Reached Lepcha in Himachal Pradesh to celebrate Diwali with our brave security forces. pic.twitter.com/7vcFlq2izL
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके देशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा, ‘देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। यह खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए, इसके पहले पीएम ने दिवाली को लेकर लोगों से स्वदेशी उत्पादन खरीदने की अपील की थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा था कि आइए इस दिवाली हम नमो ऐप पर वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं, वहीं ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और फिर नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ सेल्फी साझा करें। अपने मित्रों और परिवार को इस कड़ी में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान करें।