Deepfake Case में FIR हुई दर्ज, रश्मिका मंदाना से जुड़ा है मामला

Deepfake Case Rashmika Mandanna : साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज की है, इसके साथ ही स्पेशल सेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।बता दें पुलिस ने मेटा कंपनी (फेसबुक-इंस्टाग्राम) से उस खाते का URL (यूनिफॉर्म रिर्सोस लोकेटर) मांगा है, जिससे एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

वहीं दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो शेयर करने वाले लोगों की भी जानकारी मांगी है। 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं, वहीं देखने में तो वो लड़की रश्मिका ही लगती है। वहीं वह रश्मिका नहीं बल्कि जारा पटेल नाम की एक लड़की है, जिसके चेहरे को बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है।

इस बात की खबर लगते ही रश्मिका ने 6 नवंबर को सोशल मीडिया X पर लिखा मेरा एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं।

Also Read: तेलुगु सिनेमा के दिग्‍गज एक्‍टर चंद्र मोहन का दिल का दौरा पड़ने से निधन

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.