MP Election 2023: राज बब्बर बोले- सत्ता में आए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को चौपाटी में बदल देंगे
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। मतदान को अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त रह गया है। जैसे – जैसे समय नजदीक आ रहा है, नेताओं के बोल तीखे होते जा रहे हैं।
पांच साल पहले कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार भाजपाई खेमे में हैं। लिहाजा वे अपने पुराने कांग्रेस साथियों के निशाने पर बीजेपी नेताओं से अधिक हैं।
15 साल बाद बनी कांग्रेस सरकार को महज 15 माह में ही सत्ता से विदा होने के लिए विवश करने वाले सिंधिया पर कांग्रेस नेता तीखा प्रहार कर रहे हैं। अब तो उनकी पुश्तैनी संपत्ति को भी निशाना बनाने की बात कही जाने लगी है।
चुनाव प्रचार के सिलसिले में ग्वालियर आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो सिंधिया के महल को चौपाटी में बदल दिया जाएगा।
सिंधिया का गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर में मीडिया को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा, गरीबों ने महल नहीं देखे हैं। जब कांग्रेस सरकार में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा तो लोग महल भी देखऩे जाएंगे क्योंकि महल आखिर है तो जनता और ग्वालियर का ही।
इसलिए जनता महल में जाएगी और मजे से वहां चाट खाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं बचपन से ग्वालियर आ रहा हूं, यहां कोई विकास का काम नहीं हुआ है। अभिनेता से राजनेता बने बब्बर ने कहा कि सिंधिया ने बहुत मौज कर ली है, अब जनता मौज करेगी।