PAK Vs ENG : सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन के पाकिस्तान को चाहिए बड़ी जीत, कड़ा हो सकता है संघर्ष
CWC 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी डबल हेडर आज खेला जाएगा, जहां दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। वहीं मैच दोपहर 2:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां टॉस मैच से आधे घंटे पहले दोपहर 1:30 बजे होगा।
बता दें पाकिस्तान 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। इसके साथ ही इंग्लैंड 8 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 7 वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई कर जाएगी। दूसरी ओर पाक को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे लगभग नामुमकिन अंतर से वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी इंग्लैंड को हराना होगा।
इसके साथ ही अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करती है तो उसे 287 रन से जीत हासिल करनी होगी।
अगर पाक चेज कर रहा होगा तो उसे तय टारगेट 278 से 284 गेंद बाकी रहते चेज करना होगा यानी टारगेट के अनुसार उसे 16 से 22 गेंद के अंदर मुकाबला जीत लेना होगा।
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले हुए, 5 में पाकिस्तान और 4 में इंग्लैंड को जीत मिली। एक मैच नो रिजल्ट रहा।
Also Read: CWC 2023 : रचिन रवींद्र टॉप स्कोरर, बॉलर्स में यह खिलाड़ी टॉप पर