कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगे जवान हटाए गए, यह बड़ी वजह आ रही सामने
Sandesh Wahak Digital Desk : मशहूर कवि कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ कमांडो की यूनिट को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जहां हाल ही में सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी।
बता दें घटना की जांच होने तक कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों को ड्यूटी से हटाया गया है, जहां एक डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास की सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की थी। वहीं इसी मामले में अब जांच शुरू की गई है, कुमार विश्वास की सुरक्षा को जारी रखने के लिए सीआरपीएफ कमांडो के दूसरी यूनिट को तैनात किया गया है।
कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ बुधवार को रोड रेज की घटना सामने आई थी, वहीं जब कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे।
इसके साथ ही सीआरपीएफ महानिदेशक एस एल थाओसेन ने घटना की समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है, उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में पाया गया कि सुरक्षा में तैनात कमांडो ने संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है।
दूसरी ओर घटना की जांच पूरी होने के बाद कुमार विश्वास की सुरक्षा में पहले से तैनात यूनिट को फिर से लगा दिया जाएगा, तब तक उसकी जगह पर दूसरी यूनिट को रखा गया है।
Also Read: योगी सरकार ने UP-112 को किया और हाईटेक, औसत रिस्पांस टाइम में हुआ बड़ा सुधार