मुंबई में अब केवल दो घंटे ही जलेंगे पटाखे, HC ने जारी किया आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk : मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पटाखे जलाने का समय और कम कर दिया गया है, जहां मुंबई हाईकोर्ट ने अब केवल रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे चलाने की अनुमति दी है । वहीं इसके पहले शाम सात बजे से रात 10 बजे तक पटाखे चलाने की इजाजत थी, जहां मुंबई की एयर क्वालिटी ख़राब हो रही है जिसके मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया गया है।
बता दें मुंबई हाईकोर्ट ने मुंबई महानगर में प्रदूषण को लेकर तीन सदस्यों की कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही बीएमसी से कहा है कि वह भी इस कमेटी की सहायता करे, वहीं क्षेत्र के सभी नगर निगमों को उनके क्षेत्र के प्रदूषण और उठाए गए कदमों की रोजना रिपोर्ट सौंपनी होगी।
इसके साथ ही हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी संबंधित नगर निगमों को सुझाव दे सकती है। हाईकोर्ट ने कहा कि हमारा यह आदेश सभी नगर निगम और नगर पंचायत पर लागू होगा। इस बीच मुंबई महानगरपालिका ने मुंबई हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया, इस हलफनामे में BMC ने शहर में AQI में सुधार के लिए महानगरपालिका द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।
Also Read: यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली जमानत, NSA भी हटाया गया